उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कश्मीर छोड़कर यहां आया, दिल्ली पुलिस बताए अब कहां जाऊंः स्वामी दीपांकर - स्वामी दीपांकर महाराज

दिल्ली में हुई हिंसा मामले पर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं सहारनपुर दौरे पर पहुंचे स्वामी दीपांकर महाराज ने भी दिल्ली पुलिस को हिंसा करने वालों पर कार्रवाई न करने पर आड़े हाथों लिया है.

etv bharat
स्वामी दीपांकर ने इस घटना को भारत की छवि को खराब करने की साजिश बताई.

By

Published : Mar 2, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के दौरे पर पहुंचे स्वामी दीपांकर महाराज ने दिल्ली हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को युधिष्ठिर और सरकार को सियासत का चाणक्य बताया. दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली पुलिस और सरकार मौन क्यों है ? कश्मीर छोड़कर दिल्ली आ गया, अब पुलिस बताए कि कहां जाऊं...?

स्वामी दीपांकर ने कहा कि पुलिस और सरकार को उपद्रवियों को सबक सिखाना चाहिए. उन्होंने ताहिर हुसैन को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उसके यहां पेट्रोल बम व पत्थरों का जखीरा मिला है. सैकड़ों नकाबपोशों ने दिल्ली में मारकाट की है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस अब भी मौन है. दीपांकर महाराज ने कहा कि कश्मीर के बाद दोबारा दिल्ली में हिंदुओं के जलते घरों, नाले से लाशों को निकलते और गंगा-जमुनी तहजीब वाले भाईचारे को बेमानी होते देखा है.

स्वामी दीपांकर ने इस घटना को भारत की छवि को खराब करने की साजिश बताई.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बारे में कहा जाता है कि दिल्ली दिलवालों की है. मगर पता नहीं क्यों दिल उस समय समाप्त हो गया, जब एक कॉलोनी को जलाया जा रहा है. काउंसलर ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम व पत्थरों के जखीरे मिलते हैं. पत्थरों के जखीरे मिलते हैं. सौ से ज्यादा लोगों को कमरे में बंद कर मारा जाता है और मारकर उनकी लाशें नाले में डाल दी जाती है.

ये भी करें-दिल्ली से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 46 हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या

पुलिस पर हमले हुए हैं. रैपिड एक्शन फोर्स और जो फोर्सेस को मारा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर इस प्रकार की घटना हुई. उपद्रवियों को अब भी आप लोग सबक नहीं सिखाओगे तो कब सिखाओगे.

-स्वामी दीपांकर महाराज, आध्यात्मिक गुरू

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details