उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : सुसाइड से पहले दरोगा ने रिकार्डिंग भेज थानेदार पर लगाये गंभीर आरोप

मानसिक रूप से प्रताणित एसआई ने अपनी वॉइस रिकार्ड करके डीएसपी को भेजी और बाद में आत्महत्या कर ली.

एसआई कुलदीप और उनकी पत्नी

By

Published : Feb 2, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद की रण खंडी पुलिस चौकी में तैनात ट्रेनी एसआई कुलदीप ने आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि एसआई ने सुसाइड करने से पहले अपनी वॉइस रिकार्ड की, फिर उसकी ऑडियो क्लिप डीएसपी और अपने परिबार को शेयर की.

दिनेश कुमार ,एसएसपी

बीते गुरुवार को ट्रेनी एसआई कुलदीप की आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझ गई है. ट्रेनी एसआई ने फांसी लगाने से पहले अपना आखरी मैसेज भेजा था. मैसेज में वॉइस रिकार्डिंग कर देवबंद एसएचओ अभिषेक सिरोही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. मृतक एसआई की रिकार्डिंग सार्वजनिक होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कप मचा हुआ है.

हालांकि घटना के वक्त डीएसपी ने ऐसी किसी भी रिकार्डिंग के नहीं होने की बात कहकर एसएचओ का बचाव किया था. जिसके बाद मृतक के परिवारजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. कुलदीप के परिजनों ने आरोपी थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


मृतक एसआई की पत्नी ने एक वीडियो भेज कर बताया कि कुलदीप सीधे स्वभाव के आदमी थे. लेकिन कई दिनों से परेशान चल रहे थे, फोन पर हुई बात में वह अक्सर बताते रहते थे कि थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ पुराने मामलों का खुलासा करने का दबाव बनाते थे. पुरानी बातों का खुलासा नहीं करने पर उल्टी सीधी गालियां देकर धमकी देते रहते थे.

कुलदीप ने आत्महत्या से पहले एक ऑडियो इंग्लिश में डीएसपी सिदार्थ सिंह के नाम रिकार्ड करके उन्हें भेज दिया. जिसमें कुलदीप ने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी. वही दूसरी वॉइस रिकार्डिंग उसने अपने परिजनों को भेज कर आपबीती बताते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार एसओ अभिषेक सिरोही को बताया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details