सहारनपुर:जनपद में गन्ना विभाग ने फर्जी गन्ना किसानों का खुलासा किया है. बड़ी संख्या में किसानों के खुलासे के बाद गन्ना विभाग में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. इस कार्रवाई के बाद छोटे किसानों को बड़ी राहत मिली है. बताया जा रहा है कि ये फर्जी किसान मृतक और छोटे किसानों की पर्ची पर अपना गन्ना मिलों में सप्लाई कर रहे थे. जिला गन्ना अधिकारी के.एम.एम. त्रिपाठी ने बताया कि इन फर्जी किसानों के सभी सट्टे रद्द कर दिए गए हैं.
जनपद सहारनपुर में कुल 6 चीनी मिलें क्रियाशील हैं. 8 गन्ना विकास परिषद, 4 गन्ना समितियां और एक चीनी मिल समिति कार्य कर रही है. जिले में गन्ना किसानों की संख्या लगभग एक लाख 53 हजार है.
गन्ना विभाग चरण दर चरण कार्रवाई करते हुए सबसे पहले मई-जून में सर्वे कराता है और जुलाई में सर्वे का प्रदर्शन करता है. इसके साथ साथ किसानों की गन्ने की फसल का सत्यापन भी कराया जाता है. भूमि सत्यापन के दौरान जिन किसानों के फर्जी भूलेख पाए जाते हैं. उनके सट्टे पर तत्काल रोक लगा दी जाती है.