उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना क्रशर मशीन सील होने से किसान परेशान - farmer upset in saharanpur

सहरानपुर में गन्ने का क्रशर सील होने से मालिक और किसान दोनों परेशान हैं. गन्ना क्रशर सील होने से न सिर्फ लाखों का नुकसान हुआ है, बल्कि किसानों के रोजगार भी छीन लिये गये.

saharanpur
गन्ना क्रशर मशीन सील होने से किसान परेशान

By

Published : Jan 3, 2021, 6:00 PM IST

सहारनपुर: गन्ने का क्रशर सील होने से मालिक और किसान दोनों परेशान हैं. गन्ना क्रशर सील होने से कई किसान बेरोजगार हो गए हैं. सहारनपुर में एक किसान ने दूसरे किसानों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में गन्ना क्रशर मशीन लगाई थी. लेकिन दो ही महीने में क्रशर को सरकार ने सील कर दिया.

बीजेपी नेता के इशारे पर मशीन सील करवाने का आरोप

क्या है पूरा मामला
विनय कुमार जैन ने 7 साल पहले अपने पुरखों की जमीन पर राइस मिल लगाई गई थी. लेकिन उनको यहां से भगा दिया गया और वह हरियाणा जाकर अपने परिवार के साथ रहने लगे थे. 7 साल बाद विनय कुमार जैन दोबारा से सहारनपुर के रामपुर मनिहारान लौटे, और अपने पुरखों की जमीन पर क्रशर लगाकर किसानों की मदद करने का प्रयास किया. लेकिन फिर उनके गन्ने के क्रशर मशीन को सील कर दिया गया

क्रशर मशीन सील होने से कई किसान हुए बेरोजगार

बीजेपी नेता के इशारे पर कार्रवाई का आरोप
विनय कुमार जैन का आरोप है कि बीजेपी नेता का आम का बाग होने के चलते उनकी बीजेपी नेता से अनबन चली आ रही थी. क्रशर मालिक का आरोप है कि बीजेपी नेता ने सोर्स लगवाकर उनका क्रशर बंद करवा दिया. जबकि उनके पास सभी कागज मौजूद हैं. इसके बावजूद भी झूठे तथ्यों और सत्ता में होने के कारण बीजेपी नेता ने उनके क्रशर को बंद करवा दिया. क्रशर मालिक का कहना है मशीन बंद होने से न सिर्फ उनका लाखों का नुकसान हुआ है, बल्कि 60 से 70 किसानों के रोजगार भी छीन लिए गये.

गन्ना क्रशर मशीन सील होने से किसान बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details