सहारनपुर : आरोप के अनुसार पुलिसकर्मी द्वारा लगभग 2 महीने पहले एक व्यक्ति को टॉर्चर किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित परिजन इंसाफ की मांग को लेकर दो दिन से धरने पर बैठे हैं. धरना स्थल पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पीड़ित परिजनों का समर्थन किया.
यहां जानिए, पूरा मामला-
दरअसल, बुलंदशहर में तैनात एक पुलिसकर्मी जिसका नाम नीरज कुमार है. उसके ऊपर आरोप है कि 14 अक्टूबर को सहारनपुर पहुंचकर पेपर मिल रोड स्थित अनमोल बिहार निवासी जो कि पहले से ही दिल का मरीज था, उसको टॉर्चर किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. वहीं परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने को लेकर हंगामा भी किया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया था कि आरोपी पुलिसकर्मी के ऊपर कार्रवाई होगी. लेकिन अब 2 महीने पूरे होने वाले हैं, बावजूद इसके उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. मामले को लेकर अब पीड़ित परिवार हकीकत नगर धरना स्थल पर धरने पर बैठ गया है.
सपा विधायक ने किया पीड़ित परिजनों का समर्थन