सहारनपुर: तहसील दिवस के बाद कोतवाली का निरीक्षण करने आए एसएसपी ने बिना हेलमेट के बाइक लेकर कोतवाली पहुंचे दरोगा को जमकर ड़ाट लगाई है. एसएसपी ने बिना हेलमेट बाइक पर आए दरोगा का चालान करने का आदेश भी दिया है. भविष्य में बिना हैलमेट बाइक न चलाने की हिदायत दी.
सहारनपुर: बिना हेलमेट बाइक से पहुंचे दरोगा को एसएसपी ने जमकर लताड़ा - ssp scolded sub inspector in saharanpur
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रसाशन यातायात नियमों को लेकर बहुत ही सख्त है. सहारनपुर में बिना हैलमेट बाइक लेकर कोतवाली पहुंचे दरोगा को एसएसपी ने जमकर लताड़ा लगाई.
![सहारनपुर: बिना हेलमेट बाइक से पहुंचे दरोगा को एसएसपी ने जमकर लताड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4058822-thumbnail-3x2-image.bmp)
एसएसपी ने बिना हैलमेट के बाइक लेकर कोतवाली पहुंचे दरोगा को जमकर ड़ाट लगाई है.
बिना हेलमेट बाइक से पहुंचे दरोगा को एसएसपी ने जमकर लताड़ा लगाई.
निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं को लेकर भी सभी काम सही तरीके से करने को कहा. जल्द से जल्द विवेचनाओं का निस्तारण करने के आदेश भी दिया है.साथ ही मैस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया है.
पढ़ें- सहारनपुर: तेज बारिश के बाद उफान पर शाकम्भरी नदी, बाढ़ जैसे हालात
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST