सहारनपुर:जिले में स्काउट एंड गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक झांकी निकाली. इस झांकी में कोरोना वायरस को लॉकडाउन रूपी चैन ने जकड़े हुए दिखाया गया. इस झांकी के माध्यम से छात्रों ने लोगों से अपने घरों में रहने और लॉकडाउन के निमयों का पालन करने की अपील की. झांकी निकालने वाले स्काउट् और गाइड ने कहा कि लोग जितना लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे कोरोना वायरस उतना ही हारेगा.
सहारनपुर: स्काउट-गाइड के छात्रों ने निकाली झांकी, कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरुक - स्काउट-गाइड के छात्र
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्काउट-गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं ने झांकी निकालकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.
स्काउट-गाइड के छात्रों ने लोगों किया जागरुक
स्काउट एवं गाइड के जिला स्काउट कमिश्नर अनिल भारद्वाज ने बताया कि हमारे द्वारा बनाई गई झांकी यह दर्शाती है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी ने लॉकडाउन रूपी चेन में कोरोना वायरस को जकड़ लिया है. अगर लोग लॉकडाउन का सही तरीके से पालन करेंगे तो कोरोना वायरस अब आगे नहीं बढ़ पाएगा और जल्दी भारत इस महामरी पर जीत दर्ज कर लेगा. बस इसके लिए हमें सभी के सहयोग की जरूरत है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST