उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खनन माफिया की अरबों की बेनामी संपत्तियों पर चलेगा बुल्डोजर, होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : May 14, 2022, 3:00 PM IST

सहारनपुर पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी कर चुकी है. यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने खनन माफिया पूर्व बसपा MLC के बेटे आलीशान को गिरफ्तार किया था.

खनन माफिया हाजी इकबाल
खनन माफिया हाजी इकबाल

सहारनपुर : जनपद में सबसे बड़ा खनन माफिया हाजी इकबाल पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने खनन माफिया पूर्व बसपा MLC के बेटे आलीशान को गिरफ्तार किया था. शनिवार को उनकी 107 करोड़ की बेनाम संपत्ति को चिह्नित कर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी कर चुकी है. प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की जा रही है. खनन माफिया हाजी इक़बाल परिवार के साथ गिरफ्तारी के डर से भूमिगत है. उसके पार्टनर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे लईक अहमद और तीनों मिलों के मालिक मुंशी, नसीम, अहमद समेत कई लोग जेल भेजे जा चुके हैं.

पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं. हाजी इक़बाल पर कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. एसएसपी द्वारा गठित SIT जांच में चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है. हाजी इक़बाल एसोसिएट की अवैध रूप से अर्जित की गई अरबों की संपत्तियों को कुर्की के लिए चयनित कर लिया गया है. हाजी इकबाल खनन से की गई संपत्तियों को अपने नजदीकियों और नौकरों के नाम पर किया हुआ है.

यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज का राहुल-सोनिया पर निशाना, बोले-परिवारवाद ही बना कांग्रेस के विनाश का कारण, देश को नहीं इनकी जरूरत

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि खनन माफिया हाजी इक़बाल की संपत्तियों की जांच SIT कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि 125 संपत्तियां इक़बाल द्वारा थाना मिर्जापुर इलाके के विभिन्न गांव में खरीदी गई हैं. यह संपत्तियां उसके नौकरों, नजदीकियों के नाम पर है. राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस इन संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details