सहारनपुर: एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में रहने को मजबूर है. वहीं सहारनपुर का एक गांव ऐसा भी है, जहां शहनाइयां बजने पर ग्रहण लगा हुआ है. शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते 75 फीसदी से ज्यादा युवक-युवतियां कुंवारे ही हैं. इसके चलते ग्रामीणों को अपने युवा बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.
दबंगों ने कब्जे में किया तालाब
दंबगों की दबंगई की वजह से न सिर्फ पूरा गांव पानी-पानी हुआ है बल्कि गांव की गलियों में 3-4 फीट पानी भरा हुआ है. दरअसल दंबगों ने गांवों के दोनों तालाबों पर कब्जा किया हुआ है, जिससे गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. आलम यह है कि गंदा पानी वापस घरों में पहुंच रहा है. गांव की गलियों में भरा यह गंदा पानी ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन चुका है, जिसके चलते ग्रामीण गांव छोड़कर दूसरे गांव और शहर की ओर पलायन कर रहे हैं.
घुटने तक भरा पानी
जिले के थाना बड़गांव इलाके के गांव मियानगी के दो तालाबों पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ है. तालाब बन्द होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में भरा हुआ है. ज्यादातर गालियों में 3 से 4 फीट पानी भरने से गांव कई हिस्सों में बंट गया है. करीब पांच हजार की आबादी वाले गांव मियानगी के 500 से ज्यादा परिवार इस गंदे पानी का दंश झेल रहे हैं. वहीं मुख्य गली से होकर जाने वाले आसपास के गांवों का रास्ता भी बंद हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को 10-15 किलोमीटर दूर से घूमकर आना-जाना पड़ता है.
गलियां हो रही नालियों में तबदील
गलियों में ठहरे बदबूदार गंदे पानी मे कीड़े होने से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. वहीं गलियों में भरा यह पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. बच्चों और महिलाओं का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका है. गंदे पानी से होकर सांप और अन्य जहरीले कीड़े घरों में आने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य और अपनी जान का खतरा भी सताने लगा है. इसके चलते ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. अब तक 20 से ज्यादा परिवार गांव छोड़कर दूसरे गांव में चले गए हैं, जबकि कई परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं.
बदहाली से जूझ रहा गांव
ईटीवी भारत की टीम गांव की बदहाली का जायजा लेने पहुंची तो सबसे पहले टीम का स्वागत गांव बाहर मेन रोड पर ढाई-तीन फीट गहरे गंदे पानी ने किया. ईटीवी की टीम को भी इस बात का डर लगने लगा कि कहीं गाड़ी उस गहरे पानी मे फंस न जाए. हालांकि जैसे-तैसे 100 मीटर दूरी तक गहरे पानी को पार कर ETV BHARAT की टीम गांव में प्रवेश कर गई, जहां पानी से लबालब भरी गांव की गालियां मिली. इन गलियों में बने घरों में 3-4 फीट से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ था.