उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Saharanpur में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, दो महिलाओं समेत 12 घायल - holi in saharanpur

सहारनपुर में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर (stone pelting In Saharanpur) चले. घटना का वीडियो (Saharanpur Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

stone pelting In Saharanpur
stone pelting In Saharanpur

By

Published : Mar 11, 2023, 7:43 AM IST

सहारनपुर में होली के दौरान मारपीट का वायरल वीडियो

सहारनपुरःजिले में होली के दिन (बुधवार) को रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इस वारदात में 2 महिलाओं समेत करीब 12 लोग घायल हैं. मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढेडी घोंघू का बताया जा रहा है.

फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि होली में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट- पत्थर बरसाये गये. इसमें दो महिलाओं सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते फतेहपुर थाना पुलिस ने मयफोर्स मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

उन्होंने कहा कि वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूरज पुत्र इलम सिंह, शालू पुत्री राजबीर, पूनम पत्नी अंकित, अनिल पुत्र श्याम सिंह, राजीव पुत्र इसम सिंह, विशाल पुत्र इसम सिंह, इसम सिंह पुत्र जयपाल एवं सुनील पुत्र प्रमोद की हालत गंभीर देखकर, हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, अन्य का इलाज कराकर घर भेज दिया गया. मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःबिल भुगतान को लेकर अस्पताल के गार्ड ने की युवक से मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details