उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और तेजधार हथियार, कई घायल

etv bharat
दो पक्षों में झड़प

By

Published : Apr 17, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:40 AM IST

06:19 April 17

सहारनपुर में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे तेजधार और हथियार

सहारनपुर : जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी में लाठी-डंडे और तेजधार हथियार चल पड़े. इस झड़प में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

मिली जानकारी के अनुसार, बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला झंडा में दोनों पक्षों के लोगों में उस समय कहासुनी हो गई, जब एक पक्ष दूसरे पक्ष के खेत में ट्रैक्टर लेकर जाने की कोशिश करने लगा. एक पक्ष ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं माना. दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और तेजधार हथियार चलने लगे. इस दौरान एक पक्ष के फुरकान, नूर मोहम्मद, मुरसलीन, मुंतजीर, रिहान, इमरान, इरफान और दूसरे पक्ष के विक्की राम, राम सिंह, सूरज, ज्ञान सिंह, शुभम सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल सिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:ऑनर किलिंग में छात्रा की हत्या, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

उधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची बेहट कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. यहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में जब बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी तरफ से तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details