सहारनपुर :एक ओर जहां सीएम योगी प्रदेश के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का दावा कर रहे हैं. वहीं सहारनपुर का एक इंटर कॉलेज महज एक प्रधानाचार्य के सहारे चल रहा है. यहां 120 छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. प्रधानाचार्य के अलावा कॉलेज में एक भी अध्यापक नहीं है, इसके चलते पढ़ाई को लेकर बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है. वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है, जबकि प्रधानाचार्य अध्यापकों की मांग के लिए आलाधिकारियों को पत्र लिखने की बात कर रही हैं. यह स्कूल सहारनपुर के गंगोह ब्लॉक के गांव ढायकी गांव में है.
120 छात्रों को पढ़ाने के लिए एक अध्यापिका
- यह कॉलेज जनपद सहारनपुर के गंगोह ब्लॉक के गांव ढायकी गांव में है.
- कुछ साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कि स्थापना की गई थी, जो छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक चल रहा है.
- चौकाने वाली बात ये है कि सात कक्षाएं चलाने वाले इस विद्यालय में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं है. इस कॉलेज में महज एक प्रधानाचार्य नियुक्त है.
- जब इस विद्यालय कि स्थापना हुई थी तो इस गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी शिक्षा को लेकर एक आस जगी थी.
- छात्रों और अभिभावको में जश्न का माहौल था, लेकिन शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा हुआ है.
- करोड़ों की लागत से बनी ये बिल्डिंग शो पीस बनकर रह गई है, हालांकि छात्रों ने कॉलेज में दाखिले के बाद पढ़ाई शुरू कर दी है.
- छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकार ने किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की है.
- कॉलेज की साफ-सफाई के लिए भी किसी सफाई कर्मचारी या चपरासी की व्यवस्था भी नहीं की गई है.
- दो साल से इस कॉलेज में कुल 120 छात्र पढ़ने आ रहे हैं, बावजूद इसके छात्रों की पढ़ाई के लिए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है .