सहारनपुर: एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दो गज दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसी ही तस्वीरे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सामने आई हैं, जहां स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
सहारनपुर: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - minister Atul Garg inspected Saharanpur District Hospital
प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग सहारनपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ काफी लोग मौजूद थे, जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और किसी पदाधिकारी ने इस पर कोई ध्यान भी नहीं दिया.
मंत्री के निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक, जिला अध्यक्ष, महापौर समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं की भीड़ जमा हो गई. चौंकाने वाली बात तो ये है कि ये सब जच्चा-बच्चा वार्ड में नवजात शिशुओं के बीच भी पहुंच गए. इससे मां और शिशु में संक्रमण का खतरा बढ़ गया.
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग आज जिला अस्पताल का निरीक्षण करने सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत में जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक बृजेश सिंह, देवेंद्र निम, मेयर संजीव वालिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे. महिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान अतुल गर्ग के साथ डॉक्टर्स की टीम और कई नेता साथ थे. सभी ने मॉस्क तो पहने थे, लेकिन सोशल डिस्टेंस का किसी ने कोई पालन नहीं किया. हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता रहा, किसी का उस पर कोई ध्यान ही नहीं गया.