प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सहारनपुर में शहीद को दी श्रद्धांजलि - स्वतंत्र देव सिंह ने की ट्रैक्टर परेड की निंदा
सहारनपुर जिले में शहीद निशांत शर्मा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि दी. वहीं इस दौरान मीडियों से बातचीत करते हुए उन्होंने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना की निंदा की और कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया.
सहारनपुर: जिले में बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना को निंदनीय बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले किसान नहीं हो सकते हैं. किसान आंदोलन कृषि कानूनों के लिए नहीं बल्कि सरकार के खिलाफ है.
इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से कांग्रेसियों को भेजकर इस तरह का दंगा कराया है, अच्छा नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली के दौरान यह सब करने वाले किसान नहीं थे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने सहनशीलता का परिचय देते हुए माहौल को बचाने का काम किया है. वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.