सहारनपुर:लॉकडाउन में दी गई छूट का दुकानदार नाजायज फायदा उठा रहे हैं और जमकर सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस मामले में सहारनपुर जिलाधिकारी और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने चेकिंग कर लोगों को सबक सिखाने का निर्णय लिया है. इसी अभियान के तहत कई लोगों पर अधिकारियों ने कार्रवाई की है.
सहारनपुर: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर प्रशासन सख्त, SSP ने की कार्रवाई - saharanpur ssp dinesh kumar p
सहारनपुर में जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. एसएसपी और जिलाधिकारी ने शहर की कई दुकानों के मालिकों को फटकार लगाई और कार्रवाई के आदेश दिए. इसके साथ ही एक दुकान में भीड़ को देख नाराज हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को फटकार भी लगाई.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मोबाइल के एक शोरूम पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने को लेकर चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई. इसके साथ ही एसएसपी ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की बात कही है. शो रूम में मौजूद 12 लोगों को भी एसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहा. साथ ही सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए चौकी इंचार्ज को आदेश दिए.
एसएसपी की फटकार के बाद चौकी इंचार्ज ने तुरंत एक्शन लेते हुए दुकानदार का चालान किया. इस कार्रवाई से बाकी दुकानदारों में प्रशासन का डर पैदा हो गया है. सभी दुकानदार अब अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रख रहे हैं.