सहारनपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया है. चिलकाना थाना क्षेत्र में तैनात तीन सिपाही गंगोह थाना क्षेत्र के बाढ़ी माजरा गांव में सिविल ड्रेस में दबिश देने के लिए गए थे, जहां पर इन तीनों पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बदमाश समझकर बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी.
सहारनपुर : तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित - उत्तर प्रदेश पुलिस
सहारनपुर में अनुशासनहीनता मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. बिना एसएचओ व उच्चाधिकारियों को जानकरी दिए ये तीनों पुलिसकर्मी दूसरे थाना क्षेत्र में सिविल वर्दी में दबिश देने गए थे. दबिश देने गए तीनों पुलिसकर्मियों को बदमाश समझ कर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. जब जानकारी की तो पता चला यह तीनों चिलकाना थाने में तैनात पुलिसकर्मी है, जोकि बिना थानाध्यक्ष व उच्चाधिकारियों को जानकारी दिए दूसरे थाना क्षेत्र में दबिश देने के लिए आए थे. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
वहीं एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनों सिपाही जो कि चिलकाना थाना क्षेत्र में तैनात हैं बिना किसी अधिकारी को बताएं दूसरे थाना क्षेत्र में दबिश देने के लिए गए थे. क्षेत्राधिकारी गंगोह की रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.