सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. सोमवार को थाना मंडी क्षेत्र में पुलिस ने अमृतसर से बिहार जा रहे दिव्यांग व्यक्ति विनोद कुमार को एक प्राइवेट कार से उसके घर रवाना किया. यह व्यक्ति बहुत मुश्किल से अपने साइकिल से सहारनपुर पहुंचा था.
सहारनपुर में एसएसपी ने प्राइवेट कार से दिव्यांंग को भेजा घर - सहारनपुर एसएसपी
सहारनपुर जिले में एक बार फिर पुलिस की दरियादिली सामने आई है. अमृतसर से बिहार जा रहे दिव्यांग को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने प्राइवेट कार में बिठाकर घर भेजा.
![सहारनपुर में एसएसपी ने प्राइवेट कार से दिव्यांंग को भेजा घर दिव्यांग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7247653-125-7247653-1589798103145.jpg)
दिव्यांग.
दिव्यांग विनोद पंजाब के अमृतसर से मुश्किलों का सफर तय कर सहारनपुर पहुंचा था, यह कई दिनों से सहारनपुर में फंसा था. इस दिव्यांग ने एसएसपी दिनेश कुमार पी से अपनी परेशानी बताई और अपने घर जाने की इच्छा जताई जिसके बाद एसएसपी ने दरियादिली दिखाते हुए कार का इंतजाम कराया और उसे उसके घर भेजा. वहीं पुलिस ने रास्ते में खान-पीने की व्यवस्था भी कराई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST