सहारनपुर:जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को मित्र न बनाएं, साथ ही अपने किसी भी अकाउंट के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर न करें.
साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर सहारनपुर पुलिस बेहद सक्रिय है. बता दें कि सहारनपुर जनपद में पिछले कुछ दिनों से साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी जनपद वासियों से सतर्क व सोशल मीडिया पर ऐसे अनजान लोगों से दूर रहने की भी अपील की है. बिना किसी कारण अपने बैंक का ओटीपी, पासवर्ड, एटीएम कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें. इस बारे में अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.