सहारनपुर. देवबंद थाने में तैनात एसएसआई इंद्रपाल सिंह की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. एसएसआई की हालत खराब होने के चलते आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीनियर सब इंस्पेक्टर की आकस्मिक मौत से थाना पुलिस में शोक व्याप्त है.
जनपद सहारनपुर की कोतवाली देवबंद में तैनात एसएसआई इंद्रपाल सिंह की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. शनिवार को कोतवाली देवबंद में पुलिसकर्मी होली की मस्ती में डूबे थे. जमकर होली खेल रहे थे. अचानक होली की ड्यूटी पर तैनात कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह की तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन उनको सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.