सहारनपुर: दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर देवबंद के सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पर माथा टेक रहा है. भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर रहे हैं.
आस्था का केंद्र है पश्चिमी यूपी का यह मंदिर
- देवबंद का सबसे प्राचीन और सिद्धपीठ है श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का मंदिर.
- नवरात्रि में अष्टमी के दिन सुबह तीन बजे से ही दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु.
- मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर और कन्या पूजन करके अपना व्रत पूर्ण कर रहे हैं श्रद्धालु.
- अष्टमी और नवमी एक ही तिथि पर पड़ने की वजह से मंदिर में भारी संख्या में आए हैं श्रद्धालु.
- बाहर से आए श्रद्धालु मंदिर में कर रहे भंडारे का आयोजन.
- मंदिर पर चतुर्दशी पर लगने वाले मेले की तैयारियां चल रही जोरों से.
- आज से पांच दिन बाद चतुर्दशी पर पश्चिमी यूपी के ऐतिहासिक मेले का होगा आयोजन.
- मंदिर में सच्चे मन से मानी गई मन्नत होती है पूरी.