सहारनपुर: कोरोना काल में बंद रहे 51 सिद्ध पीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के कपाट सोमवार को खोले जाएंगे. श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया. मंदिर के व्यवस्थापक द्वारा सभी श्रद्धालूओं से कोविड-19 नियमों के तहत दर्शन करने की अपील की गई है.
दरअसल, जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट की शिवालिक पहाड़ियों के बीच 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी का मंदिर स्थित है. मां के दर्शनों को वैसे तो रोजाना हजारों श्रद्धालु आया करते थे, लेकिन कोरोना लहर के कारण प्रशासन ने लाकडाउन लगाया गया था, जिसके चलते मां शाकंभरी देवी मंदिर के कपाट भी बंद थे.