उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस लाइन, चौकी और थानों में कराया जा रहा कीटनाशक दवाई का छिड़काव - spraying pesticides in police station news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस लाइन में सभी थानों और बैरकों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया है. साथ ही थानों में सैनिटाइजर का प्रयोग करने को भी कहा गया है.

कीटनाशक दवाई का छिड़काव
पुलिस लाइन में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया.

By

Published : Mar 19, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पुलिस लाइन और सभी थानों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन और बैरकों में छिड़काव करने के आदेश दिए और साथ ही सैनिटाइजर प्रयोग करने को भी कहा है.

पुलिस लाइन में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया.
थानों में किया जा रहा सैनिटाइजर का प्रयोगदुनिया भर में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है. अगर भारत की बात करें तो भारत देश में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी है, जबकि कोरोना वायरस से पीड़ित और संदिग्ध हजारों में हैं. वहीं जिले में अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए जगह-जगह कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है. सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन में सभी थानों और सभी बैरकों में छिड़काव के आदेश दिए हैं. साथ ही एसएसपी ने सभी थानों में सैनिटाइजर का प्रयोग करने को भी कहा है, जिससे कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके.

इसे भी पढे़ं-पीएम मोदी के हमशक्ल कोरोना को लेकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक

हमारे पुलिस लाइन परिसर में और थाने परिसर में हम लोग गंदगी साफ करने के अलावा जो डिसइनफेक्टेंट से स्प्रे करा कर रहे हैं, जिससे की कोरोना वायरस के अलावा अन्य वायरस से भी बचा जा सके, इसलिए हम सभी थाने और चौकी में स्प्रे करा रहे हैं.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details