सहारनपुर : इन दिनों एक ओर जहां बिन मौसम बारिश से तापमान में गिरावट होने से मौसम ठंडा है, वहीं निकाय चुनाव के चलते चुनावी माहौल गर्म है. प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम होते ही थम गया. अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी दलों के नेताओं ने एड़ी चोटी का पसीना बहा दिया. ऐसे में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी भी कहां पीछे रहने वाली थी. मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर पहुंचकर न सिर्फ रोड शो किया, बल्कि मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की. रोड शो के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भड़ास निकालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उनके साथ आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने भी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की.
बता दें कि सहारनपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान होना है. मंगलवार की शाम होते ही चुनाव प्रचार का पहिया थम गया है. प्रथम चरण के प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में अपने प्रत्याशी के लिए न सिर्फ चुनाव प्रचार किया, बल्कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रोड शो भी किया. अखिलेश यादव ने थाना कुतुबशेर, रेच का पुल, राघडो का पुल, बंजारों का पुल, कम्बोह का पुल, पिलखनतला, रायवाला, गोल कोठी, तक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ सहारनपुर देहात से सपा विधायक आशु मलिक और उनके भाई मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक समेत स्थानीय नेता मौजूद रहे. जगह-जगह सपा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.