पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा को दी श्रद्धांजलि सहारनपुर:सपा वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव मंगलवार को जीवाला पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा को श्रद्धांजिल अर्पित कर उनके परिवार को सांत्वना दी. कहा, सपा राणा परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव मंगलवार को ग्राम जीवाला स्थित पूर्व विधायक स्व. महावीर सिंह राणा के निवास पर पहुंचे. जहां उनके असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा,"मैं किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं आया हूं, यह मेरा परिवार है और दुःख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ है". नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि वह पहली बार जीवाला नहीं आए हैं, इससे पहले भी कई बार आ चुके हैं". उन्होंने कहा कि महावीर सिंह राणा की कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता हैं. लेकिन, इस दुःख को कुछ कम किया जा सकता है.
पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा को दी श्रद्धांजलि देने पहुंचे रामगोपाल यादव इस दौरान रामगोपाल यादव ने महावीर सिंह राणा के बेटे अभय प्रताप सिंह राणा और उनके पूरे परिवार से मुलाकात की. जहां युवा नेता अभय प्रताप सिंह की माता के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया. महावीर सिंह राणा के निधन को राजनीतिक क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया. देश की राजनीति पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. वह अपने परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हैं.
परिवार को सांत्वना देकर कहा सपा सुख-दुख में हमेशा साथ इस अवसर पर हेमसिंह राणा, अभय प्रताप सिंह राणा, अजय प्रताप सिंह राणा, विजय प्रताप सिंह राणा, सूर्य प्रताप सिंह राणा, अनिता देवी धर्मपत्नी महावीर सिंह राणा, संतोष देवी धर्म पत्नी जगदीश राणा,बेहट विधायक उमर अली खान, विकास खंड साढौली कदीम के प्रमुख विश्वास चौधरी, तेजवीर सिंह राणा, गजेन्द्र सिंह राणा, मोहित जैन, रागिब अली, राजसिंह राणा, प्रधान राजू कश्यप आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: राजतिलक समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- राम राज्य की बुनियाद हैं सरकार की लोकहित की योजनाएं
यह भी पढ़ें: सांसद प्रमोद तिवारी बोले- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बातें मोदी सरकार के लिए नसीहत की तरह