उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: भाजपा के तिलिस्म को तोड़ते हुए गठबंधन से हाजी फजलुर्रहमान ने मारी बाजी

बीजेपी को प्रचंड जनादेश तो मिला, लेकिन सहारनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा. यहां पीएम मोदी और सीएम योगी का असर देखने को नहीं मिला और न ही बीजेपी का कोई फैक्टर काम आया.

गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान

By

Published : May 24, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने भाजपा के मौजूदा सांसद राघव लखनपाल शर्मा को 27 हजार वोटों से मात दी है. हार के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे, वहीं जीत हासिल कर बसपा के नवनिर्वाचित सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जनता का आभार जताया.

सहारनपुर में जीत दर्ज करने वाले गठबंधन प्रत्याशी


ईटीवी से खास बातचीत में नवनिर्वाचित सांसद फजलुर्रहमान ने बताया कि उनकी यह जीत सहारनपुर की जनता की जीत है. इसका पूरा श्रेय सपा-बसपा गठबंधन नेताओं और जनता को ही जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने पर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वह सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उसका सामना करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर वोट काटने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का समर्थक करार दिया है. हाजी फजलुर्रहमान ने अपनी इस जीत का श्रेय गठबंधन नेताओं और जिले की जनता को देते हुए कहा कि अपने जिले और लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं. उनके प्यार से हमारी जीत हुई है.


हाजी फजलुर्रहमान 2017 में मेयर का चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा के संजीव बालियान ने उन्हें हरा दिया था. इस बार बसपा ने एक बार फिर फजलुर्रहमान कर भरोसा जताया और लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा. इस बार अपनी मेहनत और गठबंधन नेताओं की मदद से उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के भरोसे पर खरे उतरे. जिसका नतीजा 23 मई को मतगणना के बाद सामने आया है.


चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा से रहा है. कांग्रेस ने केवल उनका वोट काटा है. उन्होंने कहा बीजेपी सांसद ने जनता का कोई काम नहीं किया, बीजेपी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी देश की जनता को एक बार फिर गुमराह करने में कामयाब रही.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details