उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सपा और बसपा ने की मुकदमे वापस लेने की मांग

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 का उल्लंघन किया था. इस पर प्रशासन ने 1600 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामले पर बसपा सांसद का कहना है कि हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि लोगों पर से मुकदमा वापस ले लिया जाए.

etv bharat
बसपा सांसद ने मुकदमे वापस लेने की मांग की

By

Published : Dec 24, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर :CAA और NRC को लेकर सहारनपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन किया गया था. इसमें प्रशासन ने 1600 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें विभिन्न पार्टियों के नेता, उपद्रवियों के ऊपर से मुकदमा वापस लेने की मांग करने लगे.

बसपा सांसद ने मुकदमे वापस लेने की मांग की

1600 लोगों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग

  • CAB और NRC को लेकर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है.
  • पुलिस प्रशासन ने भी उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
  • इसमें जमीयत उलमा-ए-हिंद ने उपद्रवियों के मुकदमा लड़ने की घोषणा की है.
  • विपक्षी दल भी मुकदमे वापस लेने की वकालत में उतर आए हैं.
  • मामले पर मंगलवार को सहारनपुर में स्थानीय सांसद हाजी फजलुर्रहमान और सपा विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों नेताओं ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.
  • प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर से मुकदमा वापस लेने की मांग की है.

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का कहना है कि सहारनपुर में कोई हिंसा नहीं हुई है. उसके बावजूद 1600 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब उन पर कार्रवाई की जा रही है. हमने इसी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि लोगों पर से मुकदमा वापस ले लिया जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details