सहारनपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके की आवास विकास कॉलोनी का है. जहां लगभग 24 से ज्यादा युवकों ने व्यापारी के बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और उसके घर पर फायरिंग भी की. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
सहारनपुर: व्यापारी के बेटे को दबंगों ने पीटा, घर पर की फायरिंग - firing in saharanpur
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दबंगों ने व्यापारी के बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. दबंगों ने व्यापारी के बेटे के घर पर कई राउंड फायरिंग भी की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
व्यापारी के बेटे को दबंगों ने पीटा.
क्या है पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेशन क्लीन के जरिये अपराध पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
- सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके की आवास विकास कॉलोनी में लगभग 24 से ज्यादा युवकों ने व्यापारी के बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
- युवकों ने व्यापारी के बेटे के घर पर कई राउंड फायरिंग भी की.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.
- हालांकि फायरिंग में किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
- मौके पर पहुंची पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST