उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंखे की हवा में सोने के लिए बेटे ने ले ली पिता की जान, भाभी में दर्ज कराई FIR - पिता की हत्या

यूपी के सहारनपुर जिले में पंखे की हवा में सोने के लिए पिता और बेटे में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता की जान ही ले ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है.

etv bharat
हत्या

By

Published : Jun 9, 2023, 3:18 PM IST

सहारनपुर:मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पंखे की हवा में सोने के लिए बेटे ने अपने पिता की गला घोंटकर और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कमरे में लगे पंखे के सामने सोने कि लिए पहले पिता और बेटे में विवाद हुआ. धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपने पिता की हत्या ही कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के काशीपुर नोगावां गांव में रहने वाले निशू ने अपने पिता रामकुमार की हत्या कर दी. रामकुमार की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि रामकुमार अपने कमरे में सोने की जा रहे थे. इसी दौरान उनके बेटे नीशू ने कमरे में लगे पंखे के नीचे सोने की जिद करने लगा. मामले को लेकर पिता और बेटे में विवाद शुरू हो गया. पिता और बेटे में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई.

परिजनों के मुताबिक, कुछ देर बाद मनीष उर्फ नीशू ने अपने पिता की ईंटों से वारकर व गला घोटकर हत्या कर दी. मौके पर मौजूद रामकुमार के दूसरे पुत्र दीपक व उसकी पत्नी पायल ने उन्हें रोकने का प्रयास कियास, लेकिन मनीष उर्फ नीशू नहीं माना और उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और तत्काल घटना की जानकारी मिर्जापुर थाना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि नीशू शराब पीने का आदी है. वह घटना वाली रात को भी नीशू ने शराब पी रखी है.

थानाध्यक्ष नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होने बताया कि मृतक रामकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. वहीं, मृतक रामकुमार की की बहू पायल ने मनीष उर्फ नीशू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः चाकू दिखाकर तीसरी कक्षा की छात्रा से रेप करने वाले दोषी को 20 साल कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details