सहारनपुर:एक और जहां पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, तो वहीं कई परिवार ऐसे भी है, जहां तक भोजन सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि नगर निगम और प्रशासन अपनी पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. वहीं दूसरी ओर नुमाइश कैंप की संत नगर कॉलोनी के लोग भी इस मुहिम में आगे आए हैं.
देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट.. संत नगर कॉलोनी के लोग अलग ही तरीके से जरूरतमंद लोगों तक भोजन सामग्री पहुंचा रहे हैं. कॉलोनी के समाजसेवी अशोक सैनी, दिनेश शर्मा, एडवोकेट धूम सिंह, मनोज शर्मा, दीपक जुनेजा सहित कॉलोनी के कई लोग इस मुहिम में आगे आए हैं.
धरती पर उतरकर 'यमराज' ने कहा- घरों में रहो, नहीं तो हो जाओगे मेरा शिकार
समाजसेवी अशोक सैनी का कहना है कि उन लोगों ने ऐसी व्यवस्था अपने यहां से की है, जिसमें कम खर्च में जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा खाना पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही भोजन सामग्री देने वालों की वह फोटो और वीडियो भी नहीं बनाते हैं. ताकि किसी की जन भावना आहत न हों.
'नर सेवा, नारायण सेवा'
समाजसेवियों ने अपनी इस मुहिम में प्लास्टिक का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है. ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन करते हुए लोगों के घर-घर जाकर भोजन सामग्री पहुंचाते नजर आ रहे हैं. इनका कहना है कि वह 'नर सेवा नारायण सेवा' का भाव को लेकर अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं.