सहारनपुर: जिले के जंगल में वन संरक्षकों के द्वारा कच्ची शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी कर वन संरक्षक और दो चौकीदारों को पकड़ा है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. मामला जिले के थाना बिहारीगढ़ी के खुशहालीपुर का है.
सहारनपुर: जंगल में हो रही थी कच्ची शराब की तस्करी - सहारनपुर में वन संरक्षक कर रहा कच्ची शराब की तस्करी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के जंगल में वन कर्मचारी कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने छापा मारकर जंगल से 50 लीटर कच्ची शराब और भट्ठी बरामद की है. वहीं इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
मामले में बताया जा रहा है कि सिपाहियों ने सांठ-गांठ कर वन संरक्षक को छोड़ दिया और दोनों चौकीदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया. वायरल वीडियो में दोनों चौकीदार कच्ची शराब का कारोबार करने की बात कर रहे हैं. वहीं पूरे मामले में डीएम अखिलेश सिंह ने जांच का आदेस दिया है.
मोहंड क्षेत्र के वन कर्मी कच्ची शराब की तस्करी करने में जुटे हैं. मोहंड क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर में तैनात वन संरक्षक सुनील कुमार अपने चौकीदारों के साथ मिलकर जंगल में कच्ची शराब बनाते रंगेहाथ पकड़ा गया. पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर मौके से शराब भट्ठी, 50 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किया है. डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि डीएफओ को जांच का आदेश दिया गया है. दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.