उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार की कसमें खाने वाला तस्कर 6 लाख के स्मैक के साथ गिरफ्तार - एनडीपीएस एक्ट

सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने चेकिंग के दौरान तस्कर के पास से 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

सहारनपुर सहारनसहारनपुर पुर
सहारनपुर

By

Published : Dec 26, 2022, 10:39 PM IST

सहारनपुरःमिर्जापुर पुलिस (Mirzapur Police) के सामने अपने परिवार की महिलाओं के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी करने के काम से तौबा करने वाले एक बड़े तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 60 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की संगीन धाराओं में चालान कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


सोमवार को मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी ( Mirzapur Kotwali in charge) निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद नैन, हैंड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल मोहित कुमार एवं रोहित कुमार के साथ मिलकर ग्राम खुशालपुर जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान जैसे ही एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 16U-1330 को चेकिंग की तो बाइक सवार व्यक्ति के पास से लगभग 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रुपये बताई जा रही है. स्मैक के बरामद होने पर पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हाफिज पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना कोतवाली मिर्जापुर बताया. पुलिस ने पकड़े गए सौदागर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.


मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है. जिसने कुछ समय पूर्व अपने परिवार की महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं करने की शपथ ली थी. परंतु कुछ दिनों से फिर शिकायत मिल रही थी कि उक्त आरोपी ने दोबारा से स्मैक की तस्करी शुरू कर दी है. जिसपर कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि नशीलें पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर अवैध खनन माफियाओं पर एक करोड़ 70 लाख का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details