सहारनपुर:केंद्रीय महिला एवं बाल विकास वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को सहारनपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने जनमंच सभागार से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने अनुच्छेद 370 और वाल्मीकि समाज पर कांग्रेस सरकार में हुए अत्याचार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे सहारनपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने जन जागरण अभियान के तहत केशव नगर नुमाइश कैंप स्थित आईआईए पदाधिकारी प्रवीण चढ़ाना के घर पहुंचीं. इसके बाद वह बेरी बाग स्थित पदम श्री योग गुरु भारत भूषण के आश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने आश्रम के साधनों के संग फोटो खिंचवाई. इसके बाद स्मृति ईरानी का काफिला अंबाला रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ केंद्र और उसके बाद किलतार सिंह नगर स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे कुलदीप सिंह के घर पहुंचा. यहां से वह गांधी पार्क स्थित जनमंच पहुंचीं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 को लेकर सरकार के फैसले का समर्थन किए जाने पर जनता का आभार व्यक्त किया.