उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मैक तस्करों ने पुलिसकर्मियों से की हाथापाई, हिरासत में लिए गए साथी को छुड़ाया

सहारनपुर में स्मैक तस्करों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यहां पुलिस ने चोरी करने वाले स्मैक तस्कर को पकड़ा था लेकिन स्मैक तस्करों ने पुलिस कर्मचारियों से हाथापाई करके साथी को छुड़ा लिया और वहां से फरार हो गये.

smack-smugglers-scuffle-with-saharanpur-police-at-behat
smack-smugglers-scuffle-with-saharanpur-police-at-behat

By

Published : Sep 2, 2021, 9:32 PM IST

सहारनपुर: कोतवाली बेहट इलाके में स्मैक तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे खाकी वर्दी से भिड़ने में भी पीछे नहीं हैं. चोरी करने के इरादे से घर में घुसे स्मैक तस्कर को परिवार के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. साथी स्मैक तस्करों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की. इसके बाद वो साथी को छुड़ाकर अपने साथ ले गये. पीड़ित मकान मालिक मोहल्ले के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई की मांग की.

मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट कस्बे की इंदिरा कालोनी का है. इंदिरा कालोनी पिछले काफी समय से स्मैक तस्करी का गढ़ बन गयी है. इंद्रा कॉलोनी में देर रात स्मैक तस्कर मकान की छत तोड़कर चोरी करने के लिए घर में दाखिल हुआ. इस दौरान परिवार के लोगों ने इसको पकड़ लिया और शोर मचा दिया. इसके बाद वहां पर कालोनी को लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्मैक तस्कर को पकड़ लिया और कोतवाली ले जाने लगी. मौके पर पहुंचे अन्य स्मैक तस्करों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और साथी तस्कर को छुड़ा लिया और वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- ओवैसी का तीन दिन का यूपी दौरा बढ़ाएगा सियासी सरगर्मी, ये है पूरा कार्यक्रम

तीन दिन पहले भी कालोनीवासियों ने स्मैक बेचने एवं पीने वालों के खिलाफ पंचायत की थी. पंचायत में सभी की सहमति से निर्णय भी लिया गया था कि नशा बेचने एवं करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इसके बाद भी स्मैक तस्करों के हौसले बुलंद है. वो पुलिस के साथ भी हाथापाई करने से नही चूक रहे हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह ने बताया कि सूचना पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे और एक तस्कर को पकड़ लिया था लेकिन उसके साथी तस्करों ने उसे पुलिस से छुड़ा लिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details