उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस ने 50 हजार की स्मैक के साथ दबोचा तस्कर - सहारनपुर में स्मैक तस्कर

शनिवार को सहारनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया. पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से 50 हजार रुपये कीमत की स्मैक बरामद की.

सहारनपुर में
सहारनपुर में

By

Published : May 6, 2023, 5:53 PM IST

सहारनपुर:जनपद के बेहट कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार युवक स्मैक लेकर सहारनपुर शहर से बेहट कोतवाली की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक विपिन मलिक, हेड कांस्टेबल राजीव पवार, सिपाही मोहित धामा और कुलदीप कुमार ने ताजपुरा ईदगाह के पास वाहन चेकिंग अभियान चला दिया. इस अभियान के तहत पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोक लिया. पुलिस की तलाशी में युवक के पास से लगभग 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम सलीम उर्फ काला निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के नूरबस्ती मेहराज मस्जिद के पास का रहने वाला बताया है. पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- भाई ने बहन से छेड़छाड़ का किया विरोध, दबंंगों ने बांधकर पीटा, video viral

यह भी पढ़ें-पुलिस ने दो शातिर महिलाओं समेत चार तस्करों को किया गिरफ्तार, कपड़ों में छुपाकर ले जाती थी अफीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details