उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मी घायल - पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इसमें 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन के पैर में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में पुलिस के भी दो जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं.

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2021, 3:59 AM IST

सहारनपुर:जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 6 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन के पैर में गोली लगी है, जबकि इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए हैं.

जानकारी देते सहारनपुर के एसपी देहात अतुल शर्मा
जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. ऐसे में सहारनपुर के ननौता पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. ननौता पुलिस द्वारा चौकी जंधेड़ी पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन पिकअप एवं मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया गया, जिसके बाद मौके पर सूचना पाकर क्राइम ब्रांच एवं थाना नानौता पुलिस द्वारा भोजपुर नहर पुल पर बदमाशों की घेराबंदी की गई.

यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई.

बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस पार्टी से सोनू चौधरी और हेड कांस्टेबल संजीव घायल हो गए. जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश जावेद उर्फ सादिक पुत्र उमरदीन निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, राशिद पुत्र अलीशेर निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, अलीशान पुत्र उमरदीन निवासी मोगवान थाना कैराना शामली गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया. फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की गई, जिसमें सुमित उर्फ बंदर पुत्र मामूराम निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, जीशान उर्फ मामा पुत्र अशरफ निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर एवं नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया.

सहारनपुर के एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े सभी 6 बदमाश बेहद ही शातिर किस्म के हैं, जिनपर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियो के पास से काफी असलहा भी जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details