सहारनपुर: बेटी की विदाई कराकर परिवार के साथ लौट रहे कार सवार छह लोग सड़क हादसे में घायल हो गए. दरअसल, एक बाइक सवार अचानक कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और देवबंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
सहारनपुर: बाइक सवार को बचाने में कार पलटी, छह घायल - सड़क हादसा
खेड़ा अफगान निवासी यशपाल पुत्री की शादी करने के लिए मेहमानों और परिवार वालों के साथ बिजनौर के किरतपुर गए थे. वापस लौटते समय देवबंद के धूमगड़ ग्राम स्थित नाग देवता के मंदिर के पास कार के सामने बाइक आ गई. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई.
कार पलटने से छह लोग घायल.
क्या है मामला
- सहारनपुर में एक सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए.
- लड़की की विदाई करने के बाद यशपाल अपने परिवार के साथ किरतपुर से अपने गांव खेड़ा अफगान लौट रहे थे.
- देवबंद के धूमगड़ स्थित नागदेवता के मंदिर के पास कार के सामने एक बाइक सवार आ गया.
- कार चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तुरंत ब्रेक लगा दिया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
- इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत कार से बाहर निकाला और देवबंद के सरकारी अस्पताल में भिजवाया.
- सरकारी अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और ड्राइवर समेत दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
- घायल होने वालों में यशपाल, अनिता, शशि, सुरेंद्र, मोनू और कार चालक एजाज खान शामिल हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST