सहारनपुर: जिले की बेहट तहसील में पहाड़ों की तलहटी में स्थित 51 सिद्ध पीठों में से एक मां शाकंभरी देवी का मंदिर है. जहां बुधवार को नवरात्रि के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा. चैत्र नवरात्र में हर वर्ष यंहा पर मेला लगाया जाता था. इस वर्ष भी मेले की पूरी तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मंदिर बंद कर होने वाले मेले को भी स्थगित कर दिया गया . चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष दर्शन के लिए यहां पूरे देश से लाखों श्रद्धालु आते थे.
सहारनपुर के मां शाकंभरी मंदिर में पसरा रहा सन्नाटा
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन किया गया है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन जहां देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु मां शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए पहुंचते थे वहीं बुधावर को नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया.
नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में पसरा रहा सन्नाटा.
वैसे तो हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते सभी श्रद्धालु घर से ही पूजा पाठ करें.
पंडित राकेश भंडारी, मंदिर के पुजारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST