उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जल प्रलय से थर्राया सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी परिक्षेत्र, शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश ने मचाई तबाही - siddhpeetha shakumbhari devi

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी परिक्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश से तबाही मच गई है. जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती हैं.

सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी परिक्षेत्र में भारी बारिश से तबाही.

By

Published : Sep 27, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:सिद्धपीठ शाकुम्भरीदेवीमंदिर में हुई बारिश से एक श्रद्धालू की मौत हो गई. शाकुम्भरी नदी में अचानक आई बाढ़ और तेज हवा से कई वाहन पानी के बहाव में बह गये. लेकिन मौके पर कोई पुलिस या प्रशासन के अधीकारी नहीं पहुचे.

सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी परिक्षेत्र में भारी बारिश से तबाही.

सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी का मंदिर
श्रद्धालुओ की सुरक्षा में लगी पीएसी के वाहनों में भी पानी भर गया. बहा श्रद्धालुओं की बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित कई वाहन बह गये और पानी आने से दुकानें तहस-नहस हो गई. घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं कई श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती है. पानी के तेज बहाव में कई लोग लापता भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 54 जोड़े

पुलिस और प्रशासन के न पहुंचने से श्रद्धालुओं में भारी रोष
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन से कोई भी घटना स्थल पर नहीं पहुचा. प्रशासन के मोके पर नहीं आने पर श्रद्धालुओं में भारी रोष है. 51 सिद्धपीठ में से एक है, जंहा शाकुम्भरी देवी मंदिर में नवरात्र पर विशाल मेला लगता है. पानी के तेज बहाव के साथ मेले की सभी व्यवस्थाएं भी खराब हो गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details