उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: श्रीमहंत सहजानंद ब्रह्मचारी ने लॉकडाउन का किया समर्थन - shrimhant sahajanand brahmachari

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में श्री शंकराचार्य संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमहंत सहजानंद ब्रह्मचारी ने लॉकडाउन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने जो 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है तो कोरोना महामारी से लड़ने में काफी राहत मिलेगी.

etv bharat
श्रीमहंत सहजानंद ब्रह्मचारी का बयान.

By

Published : Apr 15, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:कोरोना महामारी के चलते सिद्ध पीठ शाकंभरी माता मंदिर के भी कपाट बंद हैं. सभी लोग अपने घरों में रहकर माता का स्मरण कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने तीन मई तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की थी. ऐसे में जहां सभी लोग अपने घरों में रहकर इस लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं वहीं सभी प्रार्थना घर मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा सभी बंद हैं. इसी के चलते मुख्य सिद्ध पीठों में एक माने जाने वाले सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र में शाकुंभरी माता का मंदिर है, जिस के कपाट भी लॉकडाउन के चलते काफी दिनों से बंद हैं

श्रीमहंत सहजानंद ब्रह्मचारी का बयान.

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया है. इससे कोरोना इस महामारी से काफी राहत मिलेगी.लोग अपने घरों में रहेंगे तो कोरोना का यह खतरा भी कम हो जाएगा. हमारे देश के प्रधानमंत्री का यह निर्णय बिल्कुल सही है और हमें भी शासन-प्रशासन की बात को मानना चाहिए. उन्होंने जो कदम उठाया है वह बिल्कुल सही है. मंदिर के कपाट बंद है और अंदर तो पाठ पूजा चल ही रही है. अगर मंदिर खोलेंगे तो श्रद्धालु अंदर आएंगे और यह कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा.
श्रीमहंत सहजानंद ब्रह्मचारी, अध्यक्ष, श्री शंकराचार्य संस्कृत विद्यालय

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details