सहारनपुर:इन दिनों मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर न सिर्फ एक बहस छिड़ी हुई है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी सियासत शुरू हो गई है. कुछ लोग इसको अंधविश्वास बता रहे हैं. वहीं, हिंदू संगठन बागेश्वर धाम सरकार के पक्ष में उतर आए हैं. श्रीराम सेना ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पक्ष किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा ने बागेश्वर धाम सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं. धर्म के ठेकेदार युवा अवस्था में उनकी इस शिद्दी से बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा दिखाए जा रहे चमत्कारों को लेकर समाज मे भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री पर आंच आई तो उनको मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा.
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा चमत्कार करने का दावा किया जा रहा है. उनके द्वारा किये जा रहे विज्ञान, आस्था, अंधविश्वास या चमत्कार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में चमत्कार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ लोग जहां इसको अंधविश्वास मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं. आस्था और अंधविश्वास को लेकर बागेश्वर धाम सरकार सुर्खियों में है, जिसके चलते कुछ देश भर में अनोखी बहस छिड़ी हुई है.