सहारनपुर:सहारनपुर रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों से सहारनपुर आए यात्रियों को भेजा जाएगा. जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. पूरे रेलवे परिसर को सैनिटाइज किया गया. विभिन्न शहरों से आए यात्रियों को पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के शेल्टर होम में रखा गया है.
प्रवासी मजदूरों को लेकर सहारनपुर से बिहार जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन - प्रवासी मजदूरों को लेकर सहारनपुर से बिहार जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ठहरे 1181 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के लिए रवाना किया जाएगा.
![प्रवासी मजदूरों को लेकर सहारनपुर से बिहार जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन saharanpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7201919-732-7201919-1589477867747.jpg)
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बिहार के लिए रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन में 1181 उन प्रवासी मजदूरों को बिहार के विभिन्न जनपदों में भेजा जा रहा है जो हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से आकर राधा स्वामी सत्संग भवन में ठहरे हुए हैं. सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन और मेडिकल चेकअप हो चुका है.
एसएसपी ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन के शेल्टर होम से रोडवेज बसों से इन मजदूरों को स्टेशन तक लाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को ट्रेन में बिठाकर बिहार के लिए रवाना किया जाएगा. प्लेटफार्म पर 6 फीट की दूरी के हिसाब से गोल घेरे बनाए गए हैं.