सहारनपुरः जिले के नगर मोहल्ला नेचगढ़ में करीब 50 सालों से किराये पर दुकान कर रहे दुकानदारों को दबंग दुकान मालिकों ने खाली करने की धमकी दी है. एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगायी है.
सालों से दुकान कर रहे दुकानदारों ने एसडीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
सहारनपुर नगर के मोहल्ला नेचलगढ़ में करीब 50 सालों से किराये पर दुकान चला रहे दुकानदारों को दबंग मालिकों ने खाली करने की धमकी दी है. दुकानदार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
पीड़ित दुकानदारों ने इंसाफ की लगाई गुहार
मोहल्ला नेचलगढ़ में मोबाईल रिचार्ज की दुकान करने वाले पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वो करीब 50 सालों से नेचलगढ़ में दुकान करता है. इसी दुकान से वो अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. पीड़ित का कहना है कि वो पूर्व में भी अपने दुकान मालिक से मुकदमा जीत चुका है. इसके बाद दुकान मालिक ने दोबारा मुकदमा दायर किया है. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि अब भी मेरा मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. जिसकी संख्या 59/221 है, पीड़ित का आरोप है कि दुकान मालिक दबंगई से मेरी दुकान को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. जब इस बारे में उपजिलाधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि साल 2017 में नगरपालिका परिषद को दुकान तोड़ने के आदेश दिए गए थे. इसलिए ये कार्रवाई की गयी. पीड़ित का कहना है कि ये दुकान उसकी रोजी-रोटी है. अगर ये दुकान तोड़ी गयी, तो वे परिवार सहित खुदकुशी करने को मजबूर होंगे.