उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे दो लुटेरे, ज्वैलर ने एक को दबोचा - ज्वेलर्स को चकमा

सहारनपुर में लुटेरों ने ज्वैलरी की दुकान में दुकानदार को चकमा देकर लूट करने की कोशिश की. ज्वैलर ने दुकानदारों की मदद से एक लुटेरे को पकड़ लिया.

etv bharat
दुकान पर पहुंचे दो लुटेरे

By

Published : Oct 15, 2022, 4:21 PM IST

सहारनपुरःसदर थाना क्षेत्र में ज्वैलरी खरीदने के बहाने आए लुटेरों ने ज्वैलर्स को चकमा देकर ज्वैलरी चुराने की कोशिश की. दुकानदार ने ज्वैलरी चुराकर भाग रहे एक शख्स पकड़ लिया. इस दौरान दौरान लुटेरे और दुकादार के बीच हाथापाई हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने चोर को दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया. दुकानदारों ने पकड़े गए शख्स को थाना सदर बाजार पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, लूट और हाथापाई की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

थाना पुलिस के मुताबिक, जिले के हकीकत नगर में अंबिका ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान है. यहां शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे दो व्यक्ति ज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचे और ज्वैलरी शॉप के मालिक से सोने के आभूषण दिखाने को कहा.

ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचे लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज

ज्वैलर्स ने उन्हें ज्वैलरी दिखाई, तो दोनों युवकों ने जल्दबाजी दिखाई और उसे चकमा देकर सोने के आभूषण चुरा लिए. दुकानदार को जैसे ही इसकी भनक लगी तो युवक धीरे से खिसकने लगे.

आभूषण लेकर अमित नाम का दूसरा युवक भागने लगा, लेकिन ज्वैलर्स ने समझदारी और हौंसला दिखाते हुए उसे दबोच लिया. हालांकि आरोपी लुटेरे ने हाथापाई कर भागने की कोशिश की लेकिन शोर सुनकर आसपास के दुकानदार पहुंच गए और उसे पकड़ लिया.

पढ़ेंः फास्ट टैग कार्ड की मदद से पुलिस ने दबोचे चार लुटेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details