सहारनपुर: लॉकडाउन-4 में जिला प्रशासन ने जनपद वासियों के साथ-साथ व्यापारियों को राहत दी है. दरअसल प्रशासन ने लॉकडाउन-4 के दौरान दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से बढ़ाकर शाम 5 बजे तक कर दिया है. यहां बड़ी मार्केट व हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर जिले में लगभग सभी दुकानें खुलेंगी. वहीं मार्केट को प्रतिदिन दाएं और बांए के हिसाब से खोला जाएगा.
सहारनपुरः लॉकडाउन-4 में शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन के चौथे चरण में दुकानों के समय में परिवर्तन किया है. अब ये दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी.
जनपद वासियों की दी गई राहत
लॉकडाउन के चौथे चरण में जिला प्रशासन ने जिले में दुकानों के समय में परिवर्तन किया है. दरअसल अब यह दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी, जबकि पहले दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही था.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि दुकान को खोलने के समय को बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटोस्टेट, ऑटोमोबाइल व उनके सर्विस सेंटर, मिठाई, ऑप्टिकल्स, बुक, स्टेशनरी, मोबाइल शोरूम, मोबाइल सर्विस सेंटर, कंप्यूटर हार्डवेयर, डीटीएच (डिश टीवी), सीमेंट एवं बिल्डिंग मैटेरियल, बेकरी, सेनेटरी हार्डवेयर आदि की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. ये दुकानें दाएं और बांए रोस्टर के हिसाब से खोली जाएंगी.