उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले- भाजपा राम मंदिर के नाम पर कर रही राजनीति, इंडिया गठबंधन को जिताकर भाजपा को उखाड़ फेंकना है

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav in Saharanpur) आज सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा (BJP Ram Mandir Politics) राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है. इंडिया गठबंधन (India alliance) को जिताकर भाजपा को 2024 में उखाड़ फेंकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:34 PM IST

मीडिया से बात करते सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव

सहारनपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जनपद के चिलकाना गंदेवड मार्ग पर स्थित ग्राम साढोली कदीम में विकसित आईटीआई पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को करीब 9 वर्ष से भी ज्यादा समय हो चुका है. भाजपा सरकार ने पिछले सालों में केवल वादे ही वादे किए हैं, किसी भी वादे पर आज तक भाजपा सरकार खरी नहीं उतरी है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा केवल राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है. जबकि, राम मंदिर का निर्माण कोर्ट के आदेश पर चल रहा है. यदि सूबे में कोई भी सरकार होती, तो उसे कोर्ट के आदेश का पालन कर मंदिर का निर्माण करना ही था. लोकसभा चुनाव 2024 को उन्होंने चुनौती पूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है. पिछले 7 सालों से गन्ना किसानों को गुमराह किया जा रहा है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि चरम सीमा पर है.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव सभी के लिए अहम हैं. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के बाद करेगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को जिताकर भाजपा को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता आपसी भेदभाव भुलाकर भाजपा को हराने के लिए कमरकस लें.

इसे भी पढ़े-सपा नेता शिवपाल यादव बोले- भाजपा सरकारों से सभी परेशान, महंगाई चरम पर है

सपा विधायक उमर अली खान ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का विधानसभा बेहट में पहुंचने पर पूरी विधानसभा की ओर से हम इस्तकबाल करते हैं. हम भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में तन मन धन से समाजवादी पार्टी की सेवा करेंगे. वोट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने की जिम्मेदारी कांग्रेस की : शिवपाल यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details