उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शिव धाम ट्रस्ट भी गरीबों को खिला रहा खाना - शिव धाम ट्रस्ट

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार लोगों की सेवा के लिए सामने आ रहा है. इसी के मद्देनजर सहारनपुर जिले का शिव धाम ट्रस्ट भी गरीब और असहाय लोगों की सेवा के लिए आगे आया है.

shiv dham trust.
लॉकडाउन में शिव धाम ट्रस्ट भी गरीबों तक पहुंचा रहे अपनी सेवा

By

Published : Apr 5, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 1:52 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आम जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए सतर्क है. इसी क्रम में जिले के शिवधाम ट्रस्ट भी लॉकडाउन में अपनी सेवा देने के लिए आगे आया है.

शिव धाम ट्रस्ट रोजाना 2 हजार से अधिक खाने के पैकेट गरीबों को वितरित कर रहा है. साथ ही खाने की पैकिंग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

देश में लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों खाने को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए तमाम संस्थाएं और ट्रस्ट अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही हैं, जिसमें लोग अपने घरों से खाना बनाकर नगर निगम के माध्यम से गरीब तबके के लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

इसी कड़ी में जिले का शिव धाम ट्रस्ट भी लोगों की सेवा के लिए सामने आया है. 22 मार्च से ही शिवधाम ट्रस्ट लगातार खाने की पैकिंग कर जरूरतमंद लोगों को दे रहा है.

शिव धाम ट्रस्ट के सेक्रेटरी राजकुमार राजू का कहना है कि जब तक लॉकडाउन लगा रहेगा तब तक शिव धाम ट्रस्ट गरीब, असहाय लोगों तक खाना पहुंचाता रहेगा. अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो इन पैकेट्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी, लेकिन किसी को भी भूखा सोने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details