सहारनपुर:मतदान पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह विशेष अभियान एक जनवरी 2021 तक चलाया जाएगा. इसके तहत नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा. इसी कड़ी में शनिवार को मंडलायुक्त ने सभी बीएलओ को मतदान पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीएलओ को अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से निभाते हुए सही तरह से रजिस्टर तैयार करने होंगे.
मतदाता पुनरीक्षण के लिए मंडलायुक्त ने सभी बीएलओ को दिए निर्देश - सहारनपुर में बीएलओ को दिए निर्देश
यूपी के सहारनपुर में पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को मंडलायुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और सही तरह से रजिस्टर तैयार करें.
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहा अभियान
मतदान पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ स्तर पर 18 वर्ष की आयु को पार कर चुके युवाओं के वोट बनाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है. जिसको लेकर नए मतदाताओं के वोट बनाने को लेकर फॉर्म भरे जा रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चल रहा है. इसमें समस्त बीएलओ अपने बूथ पर बैठकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा विलोपन का कार्य कर रहे हैं.
सर्वे कर रिकॉर्ड तैयार करें बीएलओ
सहारनपुर मंडल के मंडलायुक्त एवी राजामौली ने मंडल के तीनों जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में सभी बीएलओ को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत सभी नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ा जाएं. उन्होंने कहा कि जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका फॉर्म भरवाकर निर्वाचन नामावली में शामिल किया जाए. इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि सभी बीएलओ नियमित प्रारूप पर ही घर-घर किए गए सर्वे का रिकॉर्ड तैयार कर उसी आधार पर बनाएं।