सहारनपुर :जिले में नवरात्रि चौदस से एक सप्ताह तक लगने वाला मां शाकुंभरी का मेला इस साल भी लगेगा. गाइडलाइंस के नियमों का पालन कर मेले को लगाया जाएगा. इस बारे में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी दी. शाकुंभरी मेले में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत के सहयोग से मेला लगाया जाएगा. मेले में लगने वाली दुकानों को डिस्टेंसिग के आधार पर लगाया जाएगा. मेले में विशेष रूप से मास्क व सैनिटाइजर का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही दो गज की दूरी का सभी को पालन करना होगा.
सहारनपुर : इस साल भी लगेगा शाकुंभरी मेला, करना होगा गाइडलाइंस पालन
यूपी के सहारनपुर में नवरात्रि चौदस से एक सप्ताह तक लगने वाला मां शाकुंभरी का मेला इस साल भी लगेगा. गाइडलाइंस के नियमों का पालन कर मेले को लगाया जाएगा. इस बारे में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी दी.
दरअसल, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि चौदस से लेकर एक सप्ताह तक लगने वाला मां शाकुंभरी देवी मेला का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते जहां सभी त्योहारों पर प्रतिबंध लग गया था. सभी त्यौहार देशवासियों ने अपने घरों में रहकर ही गाइडलाइन के नियमों का पालन कर मनाएं. लेकिन जैसे-जैसे अनलॉक खुलने लगा वैसे-वैसे सभी चीजें पटरी पर आने लगीं. कुछ समय पहले लग रहा था कि हर वर्ष की भांति लगने वाला मां शाकुंभरी देवी का मेला इस वर्ष नहीं लग पाएगा, लेकिन हर वर्ष की भांति लगने वाला मेला इस वर्ष भी लगेगा. हालांकि मेले में कई चीजों का ध्यान रखा जाएगा. कोरोनावायरस के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में लगने वाली दुकानों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग में 2 गज की दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा. आप को बता दें कि हर वर्ष जिला पंचायत के सहयोग से ये मेला मेला इस वर्ष भी लगेगा.
सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाकुंभरी में लगने वाला मेला इस वर्ष भी लगाया जाएगा. जिसमें श्रद्धालुओं के लिए खाने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था जो कि जिला पंचायत प्रशासन के सहयोग से हर वर्ष होता आया है, इस वर्ष भी जिला पंचायत प्रशासन के सहयोग से सारी व्यवस्थाएं रहेंगी. साथ ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर कुछ दुकानों की व्यवस्था कराई जा रही है. उन दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर लगवाया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था कराई गई है.