सहारनपुर:सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. अब श्रद्धालु मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन नहीं कर पाएंगे. कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर मंदिर के कपाट बन्द करने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना का कहर: सहारनपुर का मां शाकुम्भरी देवी मंदिर 31 मार्च तक बंद - सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर
यूपी के सहारनपुर में स्थित सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर के कपाट 22 से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. यह फैसला कोरोना वायरस के चलते लिया गया है.
मां शाकुम्भरी देवी का मंदिर 51 सिद्धपीठों में से एक है. जनपद मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर यह मंदिर शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित है. नवरात्रि पर मंदिर परिसर में विशाल मेला लगता है. यहां 25 मार्च से मेला शुरू होना था, जिसमें प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचकर मां भवानी के दर्शन करते हैं. मां शाकुम्भरी देवी के मंदिर के कपाट 22 मार्च से 31 मार्च तक दर्शन के लिए बंद किए गए हैं. इसकी जानकारी मंदिर व्यवस्थापक रानी देवलता व पूर्व विधायक आदित्य राणा ने दी.
ये भी पढ़ें:सहारनपुर: ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के नाम पर उच्च अधिकारियों तक हो रही बंदरबाट