सहारनपुर : लॉकडाउन के बीच शुरू हुआ अधूरे पड़े नाले का निर्माण कार्य - लॉकडाउन के दौरान नाला निर्माण कार्य शुुरु
सहारनपुर जनपद में लॉकडाउन 3.0 में ढील मिलने के दौरान नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर और मुंह पर मास्क लगाकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
नाले का निर्माण करते मजदूर
सहारनपुर :कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में आवश्यक कार्यों के लिए ढील भी दी गई है. ढील मिलते ही जनपद में अधूरे पड़े निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. अधूरे पड़े नाला निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मजदूरों ने मोर्चा संभाल लिया है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूर न सिर्फ नाले का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि डेढ़ महीने से पानी निकासी नहीं हो पाने से परेशान चल रहे लोगों को राहत देने का काम भी कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST